Uttar Pradesh

विधानसभा 176 मोहनलाल गंज में AAP के सूरज प्रधान

लखनऊ की 176 विधानसभा मोहनलाल गंज शीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सूरज प्रधान ने बीजेपी बीएसपी एसपी जैसे पार्टियों की नींद उड़ा दी है पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी मोहनलाल गंज में सबसे आगे दिख रही जो सीट समाजवादी और बीएसपी का गढ़ रही है इस बार आम आदमी पार्टी के सामने जीत आसान नही है। आप को बता दे सूरज प्रधान ने कोराना महामारी के समय घर घर जाकर लोगों की मदद की थी।और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की तरफ से विधानसभा 176 से चुनाव की ताल ठोक कर सभी पार्टियों की नींद उडा दी है।

 

सूरज प्रधान जी का कहना है 21 फरवरी को उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की विशाल रैली भी होगी।सूरज प्रधान का कहना है अब जनता विकास को मुद्दा मानकर उन्हें वोट करेगी।मोहनलाल गंज सीट की जनता जाति-धर्म से उठकर शिक्षा, विकास, रोजगार के लिए वोट करेगी।