भारत से आने और जाने की यात्रा पर सऊदी अरब ने लगाई पाबंदी,जानिए क्या है कारण
सऊदी अरब ने भारत से आने और भारत जाने की यात्रा पर पाबंदी लगा दी है. कोरोना संक्रमण को लेकर ये फैसला किया गया है. इसको लेकर वहां की सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. भारत के अलावा सऊदी ने दो और देशों से आने और वहां जाने पर पाबंदी लगाई है. इसमें ब्राजील और अर्जेंटीना शामिल हैं. हालांकि, आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों के पास सरकार की तरफ से आधिकारिक न्यौता होगा उन्हें इस प्रतिबंध से छूट मिलेगी.
बता दें कि सऊदी में भारतीय प्रवासियों की अच्छी खासी आबादी है. पांच दिनों पहले 18 सितंबर को दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने पिछले कुछ हफ्तों में कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के सर्टिफिकेट वाले यात्रियों को लाने को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर दो अक्टूबर तक रोक लगा दी.
By abp