World News

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और जो बाइडेन की बीच अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच टेनेसी के नेशविल में आज अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई।

 

दोनों ओर से धुंआधार प्रचार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने आश्वासन दिया कि कुछ हफ्तों के भीतर कोरोनावायरस का वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप महामारी से होने वाली मौत के जिम्मेदार हैं। ऐसे व्यक्ति को दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनना चाहिए।सोर्स डी डी न्यूज