World News

न्यूजीलैंड ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की ; 2025 तक कार्बन उत्सर्जन तटस्थ करने का वादा किया

न्यूजीलैंड ने वादा किया कि उसका सार्वजनिक क्षेत्र 2025 तक कार्बन न्यूट्रल बन जाएगा क्योंकि वहां कि सरकार ने बुधवार को एक जलवायु आपातकाल घोषित किया। इससे पहले इसमें ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस समेत दुनिया के करीब 30 देशों ने क्लाइमेट इमरजेंसी का ऐलान किया है।

 

न्यूजीलैंड की संसद ने बुधवार को क्लाइमेट इमरजेंसी बिल पास कर दिया। दुनिया में करीब 30 देशों ने क्लाइमेट इमरजेंसी का ऐलान किया है। इनमें ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस भी शामिल हैं। अक्टूबर में दोबारा सत्ता संभालने वाली प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने यह ऐलान किया। इसके मुताबिक, देश के सभी सरकारी विभागों और इंस्टीट्यूशन्स को साल 2025 तक कार्बन न्यूट्रल किया जाएगा। यानी यहां कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा।

न्यूजीलैंड सरकार की क्लाइमेट इमरजेंसी डिक्लेयरेशन के अनुसार वहां के सरकारी विभागों को कार्बन न्यूट्रल किया जाना है। पीएम जेसिंडा के मुताबिक- यह बिल ग्लोबल वार्मिंग के एवरेज लेवल को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक रखने के लक्ष्य में मददगार साबित होगा। सबसे पहले सरकारी विभागों को इसके तहत लाया जाएगा। इन्हें 2025 तक कार्बन न्यूट्रल बनाया जाएगा।byddnews

%d bloggers like this: