विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में प्रतिबद्धता और एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण के लिये धन्यवाद दिया है। गेब्रेसिस ने ट्वीट में कोरोना महामारी के विरूद्ध संघर्ष में अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने कहा कि कोविड महामारी को विभिन्न स्रोतों और संसाधनों के समेकित उपयोग से ही समाप्त किया जा सकता है।
सोर्स डी डी न्यूज