4 अक्टूबर से सऊदी अरब के श्रद्धालुओं को उमरा के लिए आने की इजाजत,लेकिन सऊदी अरब से बाहर रहने वालों को कब होगी ईबादत की इजाजत
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से बीते 6 महीने से यहां पर पाबंदियां लगा दी गई थीं.
सऊदी अरब सरकार ने अब इसे कई चरण में खोलने का फैसला किया है. पहले चरण के दौरान 4 अक्टूबर से सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को मस्जिद में आने की इजाजत मिलेगी. एक दिन में आने वाले लोगों की संख्या 6 हजार होगी. 18 अक्टूबर से दूसरा फेज शुरू होगा. दूसरे फेज के दौरान भी सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को मस्जिद में एंट्री मिलेगी लेकिन इस दौरान कुल 65 हजार लोगों को मस्जिद में आने की इजाजत मिलेगी.
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि तीसरे फेज में एक नवंबर से सऊदी अरब के बाहर रहने वाले लोगों को भी उमरा के लिए आने की इजाजत मिलेगी. इस दौरान एक दिन में कुल 80 हजार लोगों को यहां आने की इजाजत मिल सकती है.
Bynews18