World News

हॉलीवुड एक्टर will Smith ने कॉमेडियन Cris Rock को जडा तमाचा

मशहूर हॉलीवुड ऐक्टर “विल स्मिथ” वाकई में अद्भुत हैं। आज उनके द्वारा ऑस्कर जैसे वैश्विक मंच पर कॉमेडियन ‘क्रिस रॉक’ को थप्पड़ मारा जाना वाकई में बहुत ही शानदार कदम है ..यह कॉमेडियन विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का मज़ाक उड़ा रहा था ।

कॉमेडी के नाम पर कुछ भी फूहड़ता और लोगों का नीचा दिखाने का अधिकार आपको किसने दिया .. मतलब किसी की बीमारी या दर्द को भी ये लोग कॉमेडी के नाम पर कैश करते हैं …ये कदम पूरी दुनिया में आजकल कॉमेडी के नाम पर होने वाली नीचता को आईना दिखाने वाला है ..

बस भारत के लोग भी ऐसे ही कदम उठाए और दो चार फूहड़ता करने वालों को कायदे से कूट दें, तो सब ठीक हो जाए .. और इसकी शुरुआत कपिल शर्मा शो से होनी चाहिए . जहाँ आम लोगों का मजाक उड़ाया जाता है ।।।

कॉमेडी और फूहड़ता में अंतर है । इसके सपोर्ट में कई अभिनेता व अभिनेत्री आगे आये है।