टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार BCCI,
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के 13वें सीजन के सफल आयोजन से उत्साहित इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की मेजबानी में 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का कॉउंटडाउन शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ यह काउंटडाउन शुरू कर दिया। यह टी-20 वर्ल्ड कप का सातवां सीजन है और भारत पांच साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
भारत ने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। अगले साल होने इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें पापुआ न्यू गिनी की टीम को पहली बार शामिल किया गया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना हमारे लिए सम्मान की बात है। भारत ने कई वैश्विक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है, जिसमें 1987 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उत्सुक होंगे।’byhindustan