कोतवाली में एक घर में कुछ अपराधियों द्वारा घुसकर लूटपाट
कोतवाली में एक घर में कुछ अपराधियों द्वारा घुसकर घर के नौकर के साथ ज़बरदस्ती करके बंदक बनाकर लूटपाट की गई।
बबलू कुमार, SSP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश द्बारा बताया गया कि कोतवाली में एक घर में कुछ अपराधियों द्वारा घुसकर घर के नौकर के साथ ज़बरदस्ती करके बंदक बनाकर लूटपाट की गई। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से लूट के सामान बरामद हुए हैं। साथ ही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसके पीछे अविनाश चंद्रा (जिनके घर लूटपाट हुई) के क़रीबी के बेटे का हाथ है। एंबुलेंस में 6 लोग आए थे और बाकी लोगों की गिरफ़तारी की कोशिश की जा रही है।