National

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल से कल  फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और मानवीय संकट पर दुख व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने युद्ध समाप्‍त करने और बातचीत शुरू करने की भारत की अपील दोहरायी।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आधुनिक विश्‍व व्‍यवस्‍था – अंतर्राष्‍ट्रीय कानून, संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्‍मान पर आधारित है। श्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता का स्‍वागत किया और लोगों की सुगम आवाजाही तथा बिना किसी रूकावट के मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्‍होंने प्रभावित क्षेत्रों में दवाओं सहित आपात राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।

श्री मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। श्री मोदी और श्री मैक्रों ने यूक्रेन में जारी संघर्ष और बिगड़ते हालात पर चिंता व्‍यक्‍त की।

सोर्स डी डी न्यूज