प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी पुणे नगर निगम परिसर में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर 2016 में पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की कुल लम्बाई 32 किलोमीटर से अधिक है जिसमें से 12 किलोमीटर मेट्रो खंड का कल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर कुल 11 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।
प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उदघाटन भी करेंगे।
इसके बाद वे सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे।
सोर्स डी डी न्यूज