World News

वीज़ा और मास्‍टरकार्ड ने यूक्रेन मुद्दे को लेकर रूस में अपना प्रचालन स्‍थगित किया

भुगतान के लिए कार्ड जारी करने वाली अमरीकी कंपनियों – वीज़ा और मास्‍टरकार्ड ने यूक्रेन मुद्दे को लेकर रूस में अपना प्रचालन स्‍थगित कर दिया है। दोनों कंपनियों ने कहा कि फिलहाल रूस में वीज़ा और मास्‍टरकार्ड से कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा। वीज़ा के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी एल केली ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के विरुद्ध रूस की अकारण कार्रवाई के कारण कंपनी यह फैसला लेने के लिए बाध्‍य है। मास्‍टर कार्ड ने भी कहा है कि रूसी बैंकों द्वारा जारी मास्‍टरकार्ड अब उनकी कंपनी के नेटवर्क से जुड़े नहीं रह गए हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि रूस के बाहर जारी मास्‍टरकार्ड का उपयोग रूस के एटीएम और कारोबारी लेन-देन लिए नहीं किया जा सकेगा।

सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: