धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में बरगदवा माफी गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
संत कबीर नगर:आपको बता दें अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराया गया। जिसके क्रम में एसपी डॉ0 कौस्तुभ द्वारा राजस्व विभाग के सहयोग से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के साथ ही उन्हें कब्जामुक्त कराने का अभियान छेड़ दिया गया। जिसके तहत अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में तहसीलदार मेहदावल व थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस द्वारा थाना धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत ग्राम बरगदवा माफी मे राधे रमण पांडे पुत्र रामनारायण और अरविन्द पुत्र बैजनाथ ग्राम बरगदवामाफी द्वारा ग्रामसभा की जमीन जिसपर उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, तहसीलदार मेहदावल की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया गया।