Sant Kabir NagarUttar Pradesh

जानिए कैसे धूम धाम से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

संत कबीर नगर के विकासखंड बघौली के ग्राम बालूशासन के समीप सरल सरीला आमी नदी के पावन तट के समीप बने जलाशय पर गाजे-बाजे के साथ प्रशासन एवं गांव के संभ्रांत लोगों के सानिध्य में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ

मां दुर्गा के साधकों एवं भक्तों द्वारा दुर्गा की आरती अखंड पाठ एवं गाजे-बाजे के साथ नाचते झूमते हुए दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किए।

मूर्ति विसर्जन

ऐसा माना जाता है कि नव दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि और महागौरी की पूजा जो भक्त या साधक अच्छे मन से करते हैं उन्हें धन धन से पूर्व तक त्याग वैराग्य सदाचार और संजीव की भावना जागृत होती हैं एवम साधक को समस्त सिद्धियों एवं रिद्धियों की भी प्राप्ति करता है।

धूम धाम से मूर्ति विसर्जन

9 दिन में नौ रूपों की पूजा अर्चना करने के बाद दसवे दिन मूर्ति को विधिवत गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया जाता है।

मूर्ति को सकुशल विसर्जन विसर्जन कराने के लिए प्रशासन एवं ग्राम सभा के संभ्रांत लोगों के कुशल मार्ग मार्गदर्शन में बिना किसी रूकावट की मूर्ति विसर्जन किया गया।

मूर्ति मूर्ति विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने में विकासखंड बघौली के विकास खंड अधिकारी श्री सौरभ पांडे जी, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्कर्मा जी बघौली चौकी इंचार्ज के साथ गांव के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले श्री फागू राय गांव को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने वाले उदयीमान प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राय जी के अलावा अरविंद राय, अनिल राय, सुरेंद्र राय, जयकृष्ण राय, सतीश राय, त्रिपुरारी राय के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।

%d bloggers like this: