होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
संतकबीरनगर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संतकबीरनगर के स्वयं सेवकों द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम कल सम्पन्न हुआ।RSS के प्रांत प्रचारक के आतिथ्य में जिला प्रचारक जिला प्रचारक राजीव नयन के मार्गदर्शन में हजारों स्वयंसवकों ने फूलों की होली खेलकर एवं गले मिलकर सद्भावना के साथ होली मनाई।
होली खेले अवध में रघुवीरा की धुन पर लोगों ने फूलों की होली खेलकर ईश्वर से प्रार्थना की कि भारत माता का प्रत्येक सपूत यशस्वी ,यश वैभव से पूर्ण, निरोगी जीवन, लम्बी आयु से आच्छादित हो। अंत में भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रान्त प्रचारक सुभाष जी, जिला प्रचारक राजीव नयन जी,सौरभ जयसवाल जी , सर्वेश जी सहित हजारों स्वयंसेवक उपस्थित थे।