Education

University of Allahabad/ exam update2020

अतिंम वर्ष के छात्रों के हित में छात्रनेतागण आये आगे

  • दरअसल में विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना महामारी के चलते लाँँकडाऊन के कारण वार्षिक परीक्षाऐं नही करा पायी हैं।
  • लाँकडाऊन4.0 में मिली रियायतों के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया हैं।
  • छात्र संगठनों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के  छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया हैं।
  • अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया हैं।
  • अंतिम वर्ष के छात्रों में अक्रोश की भावना आ गयीं है।वे लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि कोरोंना महामारी के संकट में उनके साथ भेदभाव क्यों?
  • अंतिम वर्ष के छात्रों का कहना हैं कि क्या वे कोरोंना संक्रमित नहीं होंगे।
  • जहाँ सरकार social distancing पर जोर दे रहा हैं वही विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को एकत्रित करके परीक्षा करवाना चाहती हैं।
  • क्या ऐसा करने से social distancing की धज्जियां नहीं उडेंगी।
  • क्या परीक्षा देने आये छात्रों को संक्रमित होंने की संभावना नहीं हैं।
  • छात्रों तथा छात्र संगठनों की मांग है कि सभी छात्रों को बिना भेदभाव के एक साथ प्रमोट किया जाये।
  • अंतिम वर्ष के छात्रों का कहना हैं कि हमें भी प्रमोट किया जाये ताकि वे किसी अन्य विश्वविद्यालय या अन्य कोर्स में प्रवेश ले सके।

2 thoughts on “University of Allahabad/ exam update2020

Leave a Reply