Education

University of Allahabad/ exam update2020

अतिंम वर्ष के छात्रों के हित में छात्रनेतागण आये आगे

  • दरअसल में विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना महामारी के चलते लाँँकडाऊन के कारण वार्षिक परीक्षाऐं नही करा पायी हैं।
  • लाँकडाऊन4.0 में मिली रियायतों के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया हैं।
  • छात्र संगठनों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के  छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया हैं।
  • अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया हैं।
  • अंतिम वर्ष के छात्रों में अक्रोश की भावना आ गयीं है।वे लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि कोरोंना महामारी के संकट में उनके साथ भेदभाव क्यों?
  • अंतिम वर्ष के छात्रों का कहना हैं कि क्या वे कोरोंना संक्रमित नहीं होंगे।
  • जहाँ सरकार social distancing पर जोर दे रहा हैं वही विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को एकत्रित करके परीक्षा करवाना चाहती हैं।
  • क्या ऐसा करने से social distancing की धज्जियां नहीं उडेंगी।
  • क्या परीक्षा देने आये छात्रों को संक्रमित होंने की संभावना नहीं हैं।
  • छात्रों तथा छात्र संगठनों की मांग है कि सभी छात्रों को बिना भेदभाव के एक साथ प्रमोट किया जाये।
  • अंतिम वर्ष के छात्रों का कहना हैं कि हमें भी प्रमोट किया जाये ताकि वे किसी अन्य विश्वविद्यालय या अन्य कोर्स में प्रवेश ले सके।

One thought on “University of Allahabad/ exam update2020

Leave a Reply

%d bloggers like this: