Business

जल्द आ रहा है, Samsung Galaxy F41 में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप,

Samsung ने पिछले हफ्ते कन्फर्म कर दिया है कि वह 8 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F41 को लॉन्च करेगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट में यह काफी हद तक पता चल गया है कि फोन दिखने में कैसा है। वहीं, अपडेटेड लिस्टिंग में दिखाई गई एक नई तस्वीर के हिसाब से यह फोन 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा।

गैलेक्सी F41 को लेकर कंपनी ने अब तक जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक यह Infinity-U नॉच वाले S-AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में फोन के फीचर्स से जुड़ी और जानकारियों को फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट पर दे।

इसी बीच कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अफवाहों की मानें तो सैमसंग का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है।

Bynbt

%d bloggers like this: