BusinessCoronavirusLifestyleNationalPopular

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold! बेहद दिलचस्प है सोने का सफर

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold!

सोना

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold! बेहद दिलचस्प है सोने का सफर लॉकडाउन के बाद से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है, जहां पहले ये 50 हजार के नीचे रहता था, तो वहीं अब सोने के दाम 53 हजार रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट की मानें तो दिवाली तक सोने की कीमतें 60 हजार के आंकड़े को छू लेंगी। इन दिनों सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है, लेकिन भारत में एक वक्त ऐसा भी था जब एक तोला सोना 100 रुपये से भी कम दाम में मिलता था।

आजादी के वक्त क्या थी कीमत?

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold अब 73 साल पहले 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था, तो उस वक्त सोना प्रति 10 ग्राम 88.62 रुपये बिकता था। आजादी के एक साल बाद सोने के दाम में थोड़ा उछाल आया, उस दौरान सोने की कीमतें 95.87 रुपये प्रति तोला पहुंच गईं। वहीं अब इसकी कीमत 52900 रुपये से ज्यादा है। ऐसे में देखा जाए तो पिछले 73 सालों में भारत में सोने की कीमतों में 600 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

1964 में रिकॉर्ड गिरावट

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold! बेहद दिलचस्प है सोने का सफर आजादी के बाद सोने की कीमते बढ़ती गईं, लेकिन 1953 में इस में बड़ी गिरावट देखने को मिली। उस दौरान सोने की कीमत 73.06 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। इसके बाद 1963 तक सोने के भाव में तेजी देखी गई, फिर 1964 में रिकॉर्ड गिरावट आई। उस दौरान एक तोले की कीमत 63.25 रुपये हो गई थी, जो आजादी के पहले हुआ करती थी। वहीं 1959 में पहला मौका आया था, जब सोने की कीमतों ने सैकड़े को पार किया और प्रति 10 ग्राम की कीमत 102.56 रुपये हो गई थी।

मौजूदा वक्त का क्या है हाल?

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold!भारतीय सर्राफा बाजार में MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.65% की गिरावट आई और सोना 52596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत में 1 फीसदी की गिरावट आई और चांदी 1% नीचे गिरकर 70,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि सोना पिछले हफ्ते 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सोना एक हफ्ते में 2000 रुपए तक नीचे लुढ़क गया है।

खुशखबरी: अभी और सस्ता होगा सोना


नई दिल्ली। Gold-Silver Price में पिछले तीन दिनों से गिरावट का दौर जारी है। सोने का भाव (Gold rate) जुलाई में उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद लगातार नीचे गिर रहे हैं। सोने की कीमत में इस हफ्ते दो दिन बड़ी गिरावट आई है। हालांकि गुरुवार को कीमत में मामूली सुधार देखने को मिला। अगस्त के पहले हफ्ते तक 56 हजार के पार पहुंचने के बाद इस हफ्ते सोना 52 हजार के पास पहुंच गई है। घरेलू बाजारों में ऊंचाई पर जाने के बाद अब सोने के दाम गिर रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में गिरावट के बाद घरेलू बाजार में गिरावट आ रही है।

सोने की कीमत में गिरावट

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold!सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। हालांकि गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 11 रुपए उछला, लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। बाजार जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सोने का भाव 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है, लेकिन ये गिरावट इतनी जल्दी नहीं आने वाली है। जानकार मानते हैं कि इस साल सोने की कीमत में बड़ी गिरावट नहीं आएगी। सोने की कीमत इस साल अच्छा रिटर्न देगी।

कैसा रहेगा दिवाली, धनतेरस पर सोने का हाल

Gold

बाजार एक्सपर्ट्स की माने तो इस साल दिवाली और धनतेरस पर सोने के दाम में फिर से तेजी आएगी। और 10 ग्राम सोने का भाव 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है। वहीं बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक चांदी की कीमत 80 हजार के आंकड़े को पार कर सकती है। बाजार जानकार इस हफ्ते आई गिरावट का शॉर्ट टर्म गिरावट मान रहे हैं। उनके मुताबिक फिलहाल छोटी अवधि में सोने का भाव गिरता नजर आएगा, लेकिन इस साल के अंत तक सोने में तेजी आएगी और इस दिवाली तक सोने की कीमत 60 हजार प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकती है।एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना-चांदी के भाव में शॉर्ट टर्म गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट का असर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश रहा है। जब भी अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजरती है तब निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुनते हैं। ऐसे में कोरोना संकट काल मे जब देश के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है एक बार फिर से जल्द ही सोना निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और सोने में निवेश बढ़ना शुरू हो जाएगा। सोने में निवेश बढ़ते ही सोने की कीमत में तेजी आने लगेगा।

;वेलर्स के सौरभ गाडगिल के मुताबिक इस साल दिवाली तक सोने में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं वामन हरि पेठे के निर्देशक आदित्‍य पेठे के मुताबिक सोने की कीमतों में 10 से 15% तक उछाल आ सकता है।

1947 से 600 गुना मंहगा हुआ Gold!

%d bloggers like this: