Coronavirus

भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली पहली कोविड रोधी औषधि को आपात स्थिति में सीमित उपयोग की मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक यानी डीसीजीआई ने दुनिया की पहली नाक से दी जाने वाली कोरोना रोधी स्वदेशी नेज़ल वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है | इस इंट्रानेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक को भारत बायोटेक ने विकसित किया है।

 

भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली पहली कोविड रोधी औषधि को आपात स्थिति में सीमित उपयोग की मंजूरी मिल गई है। इस इंट्रानेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। डीसीजीआई ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर टीके के सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, भारत की कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। भारत बायोटेक के सीएचएडी36- सार्स-कोव-एसकोविड-19 (चिम्पैंजी एडिनोवायरस वेक्टर्ड) नेजल टीके को आपात मंजूरी से महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के प्राथमिक टीकाकरण में इस्तेमाल की मंजूरी भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने दी है।सोर्सddnews

%d bloggers like this: