बालिकाओं की तालीमी सेंटर का हुआ उद्घाटन
बालिकाओं की तालीमी सेंटर का हुआ उद्घाटन
शिक्षिका जीनत रहमान की किताब “इंग्लिश गरामर” का हुआ विमोचन
बच्चियों को शिक्षित करना पुण्य का कार्य-मौलाना खुर्शीद
मगहर: कसबा मगहर के मोहल्ला काजीपुर स्थित शाही जामा मस्जिद के निकट बुधवार को बालिकाओं के लिये तालीमी सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौलाना खुर्शीद ने फीता काटकर किया।जिसमें नगर के तमाम सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।इस दौरान उन्होंने बच्चियों को सभी विषयों की तालीम एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिये शिक्षिका जीनत रहमान को बधाई देते हुये उनके कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आज के दौर में बालिकाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है।
आगे कहा बालिकाएं शिक्षित होंगी तो हमारा मआशरा अच्छा होगा।जो बच्चियां पढ़ने में कमजोर होंगी,यतीम होंगी उनके लिये यह तालीमी सेंटर वरदान साबित होगा।साथ ही पढ़ने वाली बच्चियों को भी इससे फायदा मिलेगा।पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी ने कहा कि सिर्फ बालिकाओं के लिये तालीमी सेंटर खोलना सराहनीय कार्य है।हमारी बच्चियां शिक्षित होंगी तो हमारा समाज भी मजबूत होगा।यही आगे चलकर एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगी।क्योंकि मां की गोद बच्चे की पहली दर्सगाह होती है।अगर मां शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित और सुखी होगा।
शिक्षिका जीनत रहमान द्वारा लिखी गयी किता”इंग्लिश गरामर” का हुआ विमोचन
मगहर।इंग्लिश शिक्षिका जीनत रहमान द्वारा कक्षा 6से कक्षा8तक के छात्र छात्राओं के लिये लिखी गयी किताब बेसिक”इंग्लिश गरामर”का बुधवार को हाजी अब्दुल अजीज द्वारा विमोचन किया गया।इस दौरान शिक्षिका जीनत रहमान ने बताया कि वे स्नातक के साथ ही बीएड की शिक्षा प्राप्त कररही हैं।लेकिन उनकी चाहत है कि बच्चे की अंग्रेजी अच्छी हो।शुरू में बच्चे अंग्रेजी विषय से दूर भागते हैं।उनमें शौक पैदा हो और अंग्रेजी की तरफ आकर्षित हों इसके लिये उन्होंने बेसिक स्तर पर कक्षा 6से8तक के बच्चों के लिये सरल भाषा मे “इंग्लिश गरामर”नाम से किताब लिखा है।जिसे पढ़कर बच्चे अंग्रेजी को आसानी से समझ सकते हैं और अंग्रेजी बोलने में भी यह किताब उनके लिये सहायक सिद्ध होगी।आगे कहा कि इसके अलावा सिर्फ बालिकाओं के लिये तालीमी सेंटर खोलकर समाज के लिये खिदमत करना उनके मकसद में शामिल है।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी,फैजुर्रह्मान अंसारी,फैज खान फैजी,हाजी अब्दुल अजीज,अकील बाबा,हाजी तुफैल,फैजुर्रह्मान अंसारी,आनन्द गुप्त,शफीकुर्रहमान,बेजेपी अल्पसंख्यक सोशल मीडिया जिला प्रभारी मोहम्मद ओवैस अंसारी,मेंहदी हसन,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद नसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
Team: thenews24×7.com