EducationUttar Pradesh

शिक्षा की नींव पर निर्मित होता है भविष्य- न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार

Sant Kabir Nagar news  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामसभा दुघरा में किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रेशमा देवी, प्रधानपति राधेश्याम चैहान तथा माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय सीता उपाध्याय, स0अ0 सुनीता त्रिपाठी, प्रतिभा यादव, मनोरमा सिंह, शिक्षामित्र उषा देवी तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, स्वाधार गृह एवं उज्जवला गृह योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के साथ साथ महिलाओं से सम्बन्धित कानून,घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिरोध अधिनियम, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम में हुए संशोधन जिसके तहत पुत्रियों को भी समान अधिकार दिया गया है,जैसे तमाम कानूनी अधिकार के बारे में बताया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय द्वारा उपस्थित महिलाओं को बेहद प्रभावशाली तरीके से लड़कियों से भेदभाव ना करने तथा माता-पिता द्वारा धूम्रपान से सम्बन्धित सामग्री बच्चों से न मंगाने का आवाह्न किया गया तथा उपस्थित बच्चों के संरक्षकों से यह अपील की कि वे विद्यालय से वापस जाने पर बच्चों से यह अवश्य पूछें की उनको आज क्या पढ़ाया गया। मात्र विद्यालय में खाना मिलने या ना मिलने के सम्बन्ध में पूछताक्ष की शिकायत ना करें क्योंकि मात्र 6 घण्टे में बच्चों को सबकुछ शिक्षकगण नहीं सिखा सकते, शेष 18 घण्टे वह परिवार के साथ व्यतीत करता है और ऐसे में माता और संरक्षक की जिम्मेदारी अधिक होती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा पराविधिक स्वयं सेवक नीरज, मनीष, स्वरेन्द्र, जयशंकर समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे/

%d bloggers like this: