Education

15 अक्तूबर से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज,उत्तर प्रदेश सरकार का बडा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार आगामी 15 अक्तूबर से राज्य में स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवायजरी के अनुसार, यूपी सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी की है.

यूपी की योगी सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया कि प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं. बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. इसके अलावा, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना होगा.