Marketing

गिरावट के बाद आज सोने में दिखी चमक ।जानिए क्या है इसकी कीमत

तीन दिन की गिरावट के बाद आज सोने (Gold Price Today) में चमक देखने को मिली है. MCX (MCX gold price) पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड बुधवार को 85 रुपये की तेजी के साथ 49130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, सुबह 10 बजे के करीब इसमें 365 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो इसमें करीब 347 रुपये की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 49381 रुपये पर देखने को मिल रहा है.इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने में तेजी देखने को मिल रही है. आज अमेरिका में सोने का कारोबार 4.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,859.56 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 25.56 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.news18