प्याज के बीज निर्यात पर लगी रोक, बावजूद प्याज के दाम में गिरावट नहीं
प्याज के बाद अब सरकार ने प्याज के बीज निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. विदेश व्यापार निदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज के बीज के निर्यात को निषिद्ध (Prohibited) केटगरी में डाल दिया गया है जो कि पहले प्रतिबंधित (Restricted) केटेगरी में था.
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार, प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. इससे पहले प्याज के बीज के निर्यात पर तमाम पाबंदियां थीं. मतलब, सरकार की अनुमति से या सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद ही निर्यात हो सकता था. प्याज के निर्यात पर सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है.byabp