केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में 25 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी व 8 राजमार्गों का किया उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कर्नाटक में 25 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 8 राजमार्गों का उद्घाटन किया.
समारोह में वर्चुअल रूप से भाग लेते हुए उन्होंने 10 हजार 904 करोड रुपये लागत के 1,197 किमी लंबे नए राजमार्गों की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. कुल 33 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सडक परियोजनाओं से देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और कर्नाटक का विभिन्न भागों से संपर्क बढ़ेगा. उन्होंने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि वे बेंगलुरु को मेंगलुरु से जोड़ने की परियोजनाओं को मंजूर करें और लंबित अनुदान जारी करें.b yddnews