National

पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज होगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लंबे समय से बीमार चल रहे पासवान का 74 साल की उम्र में गुरूवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी पासवान के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम पटना ले जाया गया, जिसके बाद विधानसभा और पार्टी ऑफिस में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई नेताओं ने पासवान के पार्थिक शरीर पर पुष्ण अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी. एयरपोर्ट पर जब उनका पार्थिक शरीर पहुंचा तो बेटे चिराग पासवान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे. एयरपोर्ट पर भी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी बाद में उनके पार्थिक शरीर को विधानसभा ले जाया गया.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. पासवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर 12.30 बजे उनके पटना के निवास स्थान कृष्णा पुरी से जनार्दन घाट (दीघा) लाया जाएगा जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने गुरुवार शाम अंतिम सांस ली थी.