National

प्रधानमंत्री ने ओडिशा के संबलपुर स्थित IIM के स्थायी परिसर की बुनियाद रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा के संबलपुर में आईआईएम में स्थायी परिसर की आज बुनियाद रखी गई। पीएम मोदी ने एक बटन दबाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिसर का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद रहे।

पीएम ने कहा कि आज स्थायी परिसर के शिलान्यास के साथ ही यहां के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक शिला भी रखी गई। पीएम ने उम्मीद जताई कि आईआईएम का ये स्थायी परिसर ओडिशा की  संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओडिशा को मैंनेजमेंट जगत में नई पहचान देगा।

पीएम ने कहा कि देश में खेती से लेकर स्पेस तक जो अभूतपूर्व रिफॉर्म किए जा रहे हैं उनमें स्टार्ट अप के लिए स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है। युवाओं को अपने भविष्य को देश की आकांक्षाओं और आशाओं के साथ जोड़ना होगा। इस दशक में ब्रांड इंडिया को नई पहचान दिलाने की जिम्मेदारी विशेष रूप से युवाओं पर है।

पीएम ने आगे कहा कि संबलपुरी कपड़ा और हस्तशिल्प दुनिया भर में मशहूर है। आईआईएम के छात्रों के लिए संबलपुर के लोकल को वोकल बनाना एक अहम दायित्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में देश में 13 आईआईएम थे, आज देश में 20 आईआईएम हैं।byddnews