National

श्रीलंका को विशेष प्राथमिकताः पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आज एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पड़ोसी देश के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली वर्चुअल बैठक थी।

 

जबकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजपक्षे की भी किसी अन्य देश के नेता के साथ यह पहली कूटनीतिक वार्ता थी।

पीएम ने राजपक्षे से कहा कि मैं आपको प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के लिए बधाई देता हूं– उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक जीत जनता में आपके नेतृत्व में विश्वास दिखाती है। भारत और श्रीलंका के संबंध हजारों साल पुराने है। भारत और श्रीलंका बिम्सटेक और सार्क मंचों पर सहयोग करते हैं।

सोर्स डी डी न्यूज