अहमदाबाद के COVID-19 अस्पताल में लगी आग
अहमदाबाद: अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने से 8 कोरोना मरीज की मौत हो गई है. बीती रात अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी. श्रेय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया था. यहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाता है. आग लगने से कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. 35 से अधिक मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।
आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है सुबह 3:30am पर आग लगने की खबर मिलने पर मरीजों के घर वाले और रिश्तेदार पहुंच गये।उनमें काफी आक्रोश भी है।अस्पताल को सेनिटाइज करने के बाद ही जाँच की टीम अंदर जायेगी।
Pingback: COVID-19 Hospital Ahemdabad: PM Narendra Modi Expresses Grief With Ex-gratia Announcement. - Thenews24X7.com