आज से कुछ राज्यों में एहतियात के साथ खुलेंगे स्कूल,जानिए कौन कौन से है वो राज्य
कोरोना संकट मे अनलॉक-4 की प्रक्रिया के बीच आज से देश के 10 राज्यों में एहतियात के साथ 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं.
स्कूल खुलने वाले राज्य
बिहार, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड यहां आज से फिफ्टी फिफ्टी स्कूल खुल जाएंगे.
स्कूल नही खुलने वाले राज्य
यूपी, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल यहां स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.
आवश्यक नियम स्कूल खोलने के लिए
- केवल 50% टीचर्स और स्टाफ के साथ शुरू हो रहे हैं स्कूल
- अभिभावक की लिखित इजाजत पर छात्र स्कूल आ पाएंगे
- कोरोना से बचने के लिए सारे उपाय होंगे
- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी
- स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी
- अभी उन्हीं स्कूलों को खुलने की इजाजत जो कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं
- कंटेंनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूलों में भी उन शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो कंटेनमेंट जोन में रहते हैं
- स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्टाफ को भी कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं होगी