National

इंडो-पैसिफिक क्वाड मीट के दौरान क्वाड मानवीय सहायता और आपदा राहत साझेदारी दिशा-निर्देशों पर हस्ताक्षर

इंडो-पैसिफिक क्वाड मीट के दौरान क्वाड मानवीय सहायता और आपदा राहत साझेदारी दिशा-निर्देशों पर किए गए हस्ताक्षर; विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अशांत समय में रचनात्मक एजेंडे की तरफ बढ़ने पर दिया जोर; सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण पर एक साथ काम करने को मिला बल

 

अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के इतर विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर ने पैसिफिक क्वाड बैठक में भाग लिया. इस बैठक में क्वाड मानवीय सहायता और आपदा राहत साझेदारी के लिए दिशा-निर्देशों पर हस्ताक्षर किए गए.

विदेश मंत्री ने कहा कि क्वाड निर्धारित रचनात्मक एजेंडे में आगे बढ़ रहा है. हम सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण पर एक साथ काम करते हैं, हमारे प्रयास और विशेष रूप से आज हम जो HADR साझेदारी पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिसे हमने टोक्यो में अंतिम रूप दिया है, वह अत्यंत सामयिक है.सोर्सddnews