National

पीएम मोदी देश को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का 17 जनवरी को करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को रवाना करेंगे. ये ट्रेनें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सीधे संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी.

 

इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे क्षेत्र से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद को ब्रॉड गेज रेलवे लाइन में बदलने, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद और केवडिया के नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों के भवनों का उद्घाटन करेंगे.

यह स्‍टेशन स्थानीय विशेषताओं को दर्शाएंगे तथा इन्‍हें आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण तरीके से बनाया गया है. केवडिया रेलवे स्टेशन पर्यावरण अनुकूल भवन का सर्टिफिकेट प्राप्‍त भारत का पहला स्टेशन है.b yddenws