National

पीएम मोदी ने केवडिया में वाटर एयरोड्रोम और सी प्लेन सेवा का किया उद्घाटन

एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया में एक जलीय हवाई अड्डे और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया। देश में शुरू होने वाली ये अपने आप में पहली सीप्लेन सेवा है जिसे आज से शुरू किया गया है।

 

बदलते भारत की नई तस्वीर …सशक्त भारत की नई उड़ान ..आने वाले समय में आवाजाही का ये नया अंदाज़ है..और इस नए भारत के उड्डयन क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत की।

सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा।ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं: PM

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया। साबरमती के रिवर फ्रंट पर सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन भा किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया।

वहीं नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बताया इस क्षेत्र में बहुत क्षमताएं हैं।

ये सी प्लेन सेवा फिलहाल साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक होगी। सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है और जमीन पर लैंड कराया जा सकता है

इससे पहले 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी सी प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे। तब पीएम ने साबरमती नदी से धरोई बांध तक सी प्लेन का सफर किया था। काफी लोग इस बात के गवाह बने थे लेकिन अब यही अनूठा सी प्लेन गुजरात में आम होगा। इसके शुरू होने से देश के पर्यटन को इससे खूब बढ़ावा मिलेगा और फायदा होगा।सोर्स डी डी न्यूज