प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतियों के मूल में मानवता को रखने का किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत-जापान संवाद को संबोधित किया। इस संवाद को निरंतर समर्थन देने के लिए जापान सरकार का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंच ने खासतौर पर युवाओं के बीच भगवान बुद्ध के विचारों और आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया है। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक बौद्ध साहित्य और शास्त्रों के लिए एक पुस्तकालय निर्माण का भी प्रस्ताव दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे आज के काम आने वाले समय की रुपरेखा गढ़ेंगे और आने वाला दशक उस समाज का होगा जहां सीखने और इनोवेशन को वरीयता दी जाएगी। पीएम ने कहा कि यह उज्ज्वल युवा दिमाग को तैयार करने से संबंधित के बारे में होगा जो आने वाले समय में मानवता के लिए मूल्य जोड़ देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मंच पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुआ है और इसने वैश्विक शांति को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।byddnews