National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्चुअल सम्मेलन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रेज-2020 सम्मेलन का उद्घाटन किया। 4 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 139 देशों के प्रतिभाग हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कहा कि एआई के ज़रिए कई मानव क्षमताओं को विसकित किया जा सकता है। रेज-2020 को उन्होंने इसके लिए एक अच्छा अवसर बताया। साथ ही प्रधानमंत्री ने एक ज़िम्मेदारी भरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने पर भी ज़ोर दिया।

 

उन्होंने राष्ट्रीय इंटेलिजेंस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये लोगों की परेशानी को कम करने की ओर एक प्रयास है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एआई को आधुनिक युग की ज़रूरत बताते हुए आने वाले दिनों के लिए अहम करार दिया।

वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि एआई के ज़रिए कई क्षेत्रों में जिसमें कृषि,शिक्षा,रक्षा भी शामिल हैं सहायता मिल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के पास डिजिटल दुनिया तैयार हो रही है और भारत में डेटा का एक बड़ा संसार भी है ऐसे में देश एआई तकनीक के इस्तेमाल में काफी आगे जा सकता है।

सोर्स डी डी न्ययूज

%d bloggers like this: