प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों के साथ बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों के साथ बातचीत की। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। संकटग्रस्त यूक्रेन से लौटे ये विद्यार्थी वाराणसी और उत्त्र प्रदेश के अन्य भागों से हैं। श्री मोदी ने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित प्रत्येक भारतीय को लाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
सोर्स डी डी न्यूज