National

भारत और जापान के बीच चौथा नौसैनिक अभ्‍यास आज से शुरु

भारत और जापान के बीच चौथा नौसैनिक अभ्‍यास आज से उत्‍तरी अरब सागर में शुरू हो रहा है। दोनों देशों की नौसेना के बीच यह अभ्‍यास हर दो वर्ष पर किया जाता है।

 

तीन दिन के इस गहन अभ्‍यास से दोनों देशों की नौसेना के बीच सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे। अभ्‍यास के दौरान अत्‍याधुनिक तरीके से समुद्री अभियानों को संयुक्‍त रूप से अंजाम देने का प्रयोग किया जाएगा। इनमें गोले बरसाने, हैलिकॉप्‍टर अभियान और कम्‍प्‍लेक्‍स सरफेस, पनडुब्‍बीरोधी और युद्ध कौशल अभ्‍यास शामिल हैं। कोविड संक्रमण के बीच यह अभ्यास विशेष एहतियाती उपायों के साथ हो रहा है।

स्‍वदेश में विकसित स्‍टील्‍थ डेस्‍ट्रायर चेन्नई, तेग श्रेणी के स्‍टील्‍थ प्रशिक्षण युद्धपोत तरकश और फ्लीट टैंकर दीपक इस अभ्‍यास में हिस्‍सा लेंगे। पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल कृष्‍ण स्‍वामीनाथन भारतीय नौसेना का नेतृत्‍व करेंगे। इस अभ्‍यास में समुद्री निगरानी के लिए लंबी दूरी के पी एट आई विमान, एकीकृत हेलिकॉप्‍टर और युद्धक विमान भी हिस्‍सा लेंगे।

सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: