सीरियल बम विस्फोट मामले में 38 दोषियों को मौत की सजा,11 दोषियों को उम्रकैद की सजा
अहमदाबाद में हुई सीरियल बम विस्फोट मामले में विशेष अदालत द्वारा आज सुनवाई की गई यह सीरियल बम विस्फोट घटना 2008 अहमदाबाद में हुई थी सीरियल बम विस्फोट मामले में 49 दोषियों को पकडा गया थी जिसकी विशेष अदालत द्बारा सुनवाई आज हुई है विशेष अदालत द्बारा आज की सुनवाई में 49 दोषियों में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।