New DelhiIndiaNational

दिल्ली: कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत सिस्टम शुरू

ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत सिस्टम : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने विभाग की तरफ से कहा है कि दिल्ली में उपभोक्ताओं से संबंधी विवादों का निवारण करके उसे और मजबूती प्रदान करेंगे।

दिल्ली की सरकार ने कोरोना के संक्रमण के खतरे की वजह से ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत शुरू करा है।दिल्ली के लोगों को अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित शिकायत करने के लिए दफ्तर नहीं भागना पड़ेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ऑनलाइन व्यवस्था लॉन्च करते हुए कहा कि आज उपभोक्ता विभाग ने ऑनलाइन शिकायत करने का सिस्टम शुरू कर दिया है। अब्ज लोग अपने घर पर बैठ कर ही शिकायत कर सकते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल

केजरीवाल ने ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत सिस्टम का उद्घाटन किया और कहा कि मुझे खुशी है कि आज कंज्यूमर कोर्ट्स में ऑनलाइन तरीके से शिकायत करने का सिस्टम चालू किया जा रहा है।

दिल्ली पूरे देश में अकेला राज्य है, जहां पर इस तरह की सुविधा चालू की जा रही है।

कोई भी अपनी शिकायत अपने घर बैठ कर फाइल कर सकता है। 24 घंटे में कभी भी शिकायत दर्ज कर सकता है. सिस्टम में पेमेंट भी ऑनलाइन हो सकती है।