Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली गिरने से यूपी और बिहार में 28 लोगों की मौत,

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बिहार और यूपी में 28 लोगों की मौत,

यूपी और बिहार में मंगलवार को आसमानी बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई। इनमें से यूपी में 13 और बिहार में 15 मौतें हुई हैं। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने यहां के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम उमस भरा बना रहा। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन देश के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की कमी के चलते अगले दो दिन तक पारा चढ़ने का अनुमान है।