Uttar PradeshIndia

इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में उत्तर प्रदेश की दूसरी रैंकिंग में आने से, CM योगी ने जताया आभार

इज ऑफ डूइंग रैंकिंग में पूरे देश भर में उत्तर प्रदेश के दूसरे स्थान पर आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की जनता का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार सतत प्रयासरत है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी की गई इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश वर्ष 2019 में 10 स्थानों की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि वर्ष 2018 में राज्य 12वें स्थान पर था राज्यों की कारोबार सुगमता रैंकिंग में आंध्र प्रदेश एक बार फिर टॉप पर है. वहीं उत्तर प्रदेश दूसरे ओर तेलंगाना तीसरे स्थान पर है. यह लगातार तीसरी बार है जब आंध्र प्रदेश इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) ने यह रैंकिंग तैयार की है.