Uttar PradeshSant kabir nagar

जिला जज ने प्रचार वाहन गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संत कबीर नगर
न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सालसा द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रचार वाहन गाड़ी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष /जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आज न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन गाड़ी को हरी झंडी दिखाई जिसका मुख्य उद्देश्य 9 सितंबर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन से है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने बताया कि यह वाहन जिले के तीनों तहसील मेहदावल, खलीलाबाद ,धनघटा में जाकर उपस्थित जनसमूहो को अपने निस्तारित योग्य लम्बित मुकदमों को सुलझाने के लिए प्रेरित करेगी। सचिव ने बताया की 9 सितंबर 2023को राष्ट्रीय लोक अदालत पर अधिक से अधिक लोग आकर निस्तारण योग मुकदमों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर त्वरित फैसला लेकर आपसी भाईचारा बनाए ।लोक अदालत में हुए फैसले से किसी का अपमान नहीं होता, बल्कि सम्मान मिलता है । इसमें मुख्य रूप से वैवाहिक /पारिवारिक वाद, भरण-पोषण वाद ,चकबंदी वाद, चेक बाउंस से संबंधित वाद ,बैंक रिकवरी वाद ,जैसे अनेक वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है। इस अवसर पर न्यायपालिका के समस्त अधिकारी गण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक राम भवन चौधरी,अरविंद कुमार राय, अनिल राय, स्वरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र ,अफराक अहमद ,त्रिलोकी सिंह ,मंजू रानी शर्मा, प्रमिला देवी, मोहम्मद जावेद खान, मुलायम सिंह ,फिरदौस फातिमा, प्रियंका, शैलेंद्र प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

%d bloggers like this: