Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार समाप्त, मतदान तीन मार्च को

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया। मतदान तीन मार्च को होगा। राज्य में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा। इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें- अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर और बलिया शामिल हैं। राज्य में सातवें और अंतिम चरण के लिए भी प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने आज पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में प्रचार किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किया। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने  विभिन्‍न जिलों में रैलियां की और अपने उम्‍मीदवारों के पक्ष में समर्थन मांगा।

सोर्स डी डी न्यूज