Uttar Pradesh

राम मंदिर के लिए 2,100 किलो की घंटी

एटा में यूपी का जलेसर शहर पूरे देश में अपनी घंटियों के लिए प्रसिद्ध है। एक घंटी कारोबारी विकास मित्तल ने बताया, “यहां की बनी घंटीयों में अलग तरह की खनक है। ऐसी खनक भारत में किसी भी प्रकार की बनी घंटियों में नहीं हैं। देश के 95% घंटियां यहीं बनती हैं।”
विकास मितल ने बताया कि राम मंदिर के लिए 2,100 किलो की घंटी भी यहीं जलेसर में बन रही है। इस घंटी की आवाज़ 1-2 किलोमीटर तक सुनाई देगी।