Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के डिप्डी CM केशव प्रसाद मौर्य ने बताया 5 साल संविदा’ और ’50 साल में रिटायरमेंट, अफवाह

उत्तर प्रदेश के डिप्डी CM केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार न तो नौकरियों में पांच साल संविदा को लागू करने जा रही है और न ही पचास साल के रिटायरमेंट का कोई प्लान है। सरकार किसी भी भर्तियों में कोई बदलाव नहीं करेगी और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई विचार है।
युवाओं को संबोधित करते हुए डेप्‍युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए। इसकी तैयारी भी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरकारी नौकरियां में 5 साल संविदा प्रस्‍ताव को लेकर बवाल मचा हुआ है। बेरोजगार युवा और विपक्षी पार्टियां धरना प्रदर्शन कर रही हैं।

केशव मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार नौकरियों में कुछ नए नियम लागू नहीं कर रही है साथ ही डेप्युटी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसपी और बीएसपी के शासनकाल में निकलने वाली हर भर्ती भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती थी। लाखों रुपये देने पर नौकरियां मिलती थी। वहीं बीजेपी सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष युवाओं को अफवाह फैलाकर गुमराह कर रहा है।