अधिवक्ता समाज के लोगों ने भाजपा को दिया समर्थन
अधिवक्ता समाज के लोगों ने भाजपा को दिया समर्थन, कहा भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी प्रचंड बहुमत से होंगे विजयी…..
अधिवक्ताओं के हित के लिए रहूंगा प्रयासरत– अंकुर राज तिवारी….
अधिवक्ता संघ ने एक प्रत्याशी पर बोला हमला कहा कुछ लोग चुनाव में वादा करते हैं और फिर भूल जाते हैं….
अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी को विजयी बनाने के लिए कसी कमर कहा युवा नेता को पहुचाना हैं विधानसभा……
अधिवक्ता समाज अंकुर राज तिवारी के पक्ष में वोट करने की लोगों से करेंगे अपील– अधिवक्ता संघ…..
अधिवक्ता संघ से आज जो भी वादा कर रहा हूं 6 महीने में करूँगा पूरा अगर नही कर सका तो दुबारा नही मांगने आऊंगा वोट– अंकुर राज तिवारी…..
संतकबीरनगर। अधिवक्ता समाज ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी को समर्थन देने की घोषणा की है। अधिवक्ता समाज ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अधिवक्ता संघ की सबसे हितकर पार्टी यदि कोई है तो वह है भाजपा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के कार्यकाल में अधिवक्ता समाज का हित होता है। अधिवक्ता संघ ने एक प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा वह जीतकर भी अपना किया हुआ वादा पूरा नही किये। वही भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अगर मैं किया हुआ वादा पूरा नही कर सका तो दुबारा वोट मांगने नही आऊंगा।। BJP Uttar Pradesh