अपने बड़े भाई के सारथी बने समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शहर में जनसपंर्क कर मांगा जय चौबे के पक्ष में समर्थन….
अपने बड़े भाई के सारथी बने समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शहर में जनसपंर्क कर मांगा जय चौबे के पक्ष में समर्थन…..
शहर के व्यापारियों ने समाजसेवी डॉ चतुर्वेदी को दिया समर्थन, कहा 2017 कि तरह 2022 में भी रहेंगे साथ……
व्यापारियों ने डॉ चतुर्वेदी को दिलाया भरोसा कहा पिछली बार की तरह इस बार भी सदर सीट से जय चौबे करेंगे फतह..
संतकबीरनगर। अपने बड़े भाई जय चौबे के सारथी बन खलीलाबाद शहर में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने व्यापारियों से विधायक जय चौबे के पक्ष में मांगा समर्थन। वही व्यापारियों ने भी डॉ चतुर्वेदी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2017 की तरह 2022 के चुनाव को जय चौबे फतह करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि सरकार कोई भी हो लेकिन विधायक जय चौबे ही होंगे। व्यापारियों के समर्थन से गदगद हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी। व्यापारियों का पूरा समर्थन विधायक जय चौबे के पक्ष हैं।।