अधिवक्ता परिषद द्वारा शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन ,
दीवानी न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में अधिवक्ता परिषद द्वारा शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को जागरूक करने का कार्य किया गया ।अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम राय के नेतृत्व में पांच पांच अधिवक्ताओं की टोली बनाकर अधिवक्ताओं एवं वादकारियो को मतदान हेतु जागरूक किया गया ।
मतदान करने की अनिवार्यता के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि जानकारी के आभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नहीं समझ पा रहा है। कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने में सफल हो रहे हैं जागरूकता के अभाव में मतदाता को यह जानकारी देना आवश्यक है कि हमारे मत से ही देश और राज्य औकी सरकार बनती है। लोकतंत्र में मतदाताओ का योगदान बहुत बडा है। मतदाता लोकतंत्र का रीढ़ माना जाता है। लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को न जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नहीं कर पा रहे हैं।
मतदान करना आपका धर्म है,
लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है,
प्रमुख रूप से शशि कुमार ओझा,राणा रविन्द्र सिंह,राजेश सिंह,राम नाथ तिवारी, रविन्द्र तिवारी,राजेश कुमार,स्वामीनाथ तिवारी,नरेंद्र पाण्डेय,राकेश चौहान,अतुल कुशवाहा,सुशील श्रीवास्तव, आदि लोग रहे।