National

LAC: भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक, इन 5 बातों पर सहमति बनी

Line of actual control पे तनाव को कम करने के लिए भारत-चीन के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति हो चुकी है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच में गुरुवार को मॉस्को में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

इस से जुड़ा हुआ संयुक्त बयान भी जारी किया गया है। जिसके हिसाब से, दोनों ओर के पक्षों की सेनाएं अपनी आपस में बातचीत जारी रखेंगी और अपने स्तर पर दोनों तनाव कम करने का प्रयास करेंगी।

इन 5 पांच बिंदुओं पे बनी सहमति

1. भारत चीन की सेनाएं अपनी आपस में बातचीत जारी रखेंगी और अपने अपने स्तर पर तनाव कम करने के प्रयास करेंगी।

2. और सीमा से जुड़े हुए मामलों पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र (SR) के माध्यम से आपसी संवाद जारी रखा जाएगा ।

3. पहले के किए गए सभी समझौतों को ध्यान में रखा जाएगा ।

4. सीमा पर शांति जरूरी जिस से आपस के संबंध अच्छे बने रहे।

5. सीमा के क्षेत्रों में शांति के लिए विश्वास कायम करने के लिए प्रयासों में भी तेजी लाई जाएगी ।

LAC के विवाद के बीच यह पहली बार हुआ है जब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने इस तरह से मुलाकात की है शांति के लिए।